
वाराणसी. ज्येष्ठ महीने में गर्मी का सितम जारी है. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य राज्य सूर्य की किरणों से तप रहे हैं. भीषण गर्मी के इस कहर के बीच आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल है.एक्सपर्ट भी इस गर्मी में दोपहर के समय बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की सेमेस्टर परीक्षाओं के समय में भी बड़ा बदलाव हुआ है. 4 जून से 30 जून तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षा का नया समय जारी हो गया है.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब 30 जून तक होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षा सुबह 8 से 11 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगी. इसके लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने विश्वविद्यालय के सभी संस्थान और संकाय के प्रमुख को पत्र भेजा है.
Leave a Reply