
Masik Shivratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ती है. इस दिन भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा की जाती है और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. कई कुंवारी कन्याएं इस दिन अच्छे वर की कामना के लिए भी व्रत रखती हैं. माना जाता है कि शिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ये भी माना जाता है कि इस दिन जो सच्चे मन से भोलेनाथ की पूजा करते हैं उनके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से मासिक शिवरात्रि के दिन कैसे करें शिव जी की पूजा, साथ ही जानेंगे क्या है तारीख और मुहूर्त.
मासिक शिवरात्रि 2024 तारीख और मुहूर्त-
हिंदी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 04 जून को रात 10:01 मिनट से शुरू होगी और 05 जून को रात 07:54 बजे समाप्त होगी. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 04 जून को रखा जाएगा.
Leave a Reply