
Delhi Airport: यह घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की है. टर्मिनल थ्री के गेट नंबर छह पर रोजना की तरफ यात्रियों की एक लंबी कतार लगी हुई थी. सीआईएसएफ के अधिकारी पहचान पत्र और एयर टिकट की जांच कर एक-एक कर यात्रियों को अंदर भेज रहे थे. दोपहर के करीब 11:30 बजे रहे होंगे, दो महिलाएं टर्मिनल में दाखिल होने के लिए गेट नंबर छह पर पहुंची.
इन दोनों महिलाओं ने एक-एक कर अपना पासपोर्ट और एयर टिकट जांच के लिए सीआईएसएफ के अधिकारी को दिया और जांच के बाद टर्मिनल में दाखिल हो गईं. जांच के दौरान, सीआईएसएफ अधिकारी ने यह ऑब्जर्व किया कि एक महिला के पास कोई बैगेज नहीं था. यह देखकर सीआईएसएफ अधिकारी को थोड़ा अजीब लगा कि कोई महिला बिना बैगेज विदेश यात्रा पर जा रही है.
शक होने पर सीआईएसएफ के अधिकारी ने इस बाबत सिक्योरिटी कंट्रोल रूम और इंटेलीजेंस टीम को सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस महिला पर नजर रखना शुरू कर दी गई. वहीं इंटेलिजेंस टीम के दो प्रोफालर इस महिला के पीछे लग गए. ऑब्जर्वेशन के दौरान पाया गया कि दोनों महिलाएं एयर इंडिया के काउंटर पर चेक-इन के लिए पहुंची.
Leave a Reply