
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है और रिकॉर्ड भी बनने शुरू हो गए हैं. टूर्नामेंट के दूसरे दिन ओमान की टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी भी टीम को पसंद नहीं होगा. नामीबिया के खिलाफ इस टीम के 6 खिलाड़ी एक ही तरीके से आउट हुए और उनके नाम ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
सोमवार 3 जून को ओमान और नामीबिया की टीम के बीच टी20 विश्व कप इतिहास का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया. 2012 के बाद फिर से फैंस को इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट में सुपर ओवर देखने को मिला. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हुई. इसके बाद अपनी कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत नामीबिया को भी इसी स्कोर पर रोक मैच टाई कराया. हालांकि सुपर ओवर में वह मैच हार गई.
Leave a Reply